दशहरा शायरी 2021 | Dussehra Shayari | विजयदशमी शायरी
आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से
Happy Dussehra Shayari in Hindi
बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास.
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!
हर ख़ुशी आपकी कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना,
इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको ये शुभकामना.
दशहरे की शुभ कामनाएँ !!!
ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो.
जय श्रीराम – दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
इस से पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरो की तरह आम हो जाए,
Happy Dussehra Shayari
Dussehra Shayari in Hindi 2021
दशहरा मनाना तभी सार्थक है जब इंसान अपने अंदर के दस प्रकार के पापों को खत्म कर दे – काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा, चोरी आदि का परित्याग कर दें. हिन्दू धर्म इंसान को देव तुल्य बनाने का कार्य करता है. अगर कोई धर्म के अनुसार कर्म करें.
अन्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा.
Happy Dussehra
दशहरा का मतलब है सदा सत्य की जीत,
गढ़ टूटेगा झूठ का, होगी सत्य से प्रीत.
Dussehra Shayari
Vijayadashami Shayari
दशहरा के दिन गावों में मेला लगता है. जगह-जगह पर रामलीला का आयोजन किया जाता है. कई स्थानों पर रावण का बड़ा सा पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है. यह दिन शक्ति पूजा के रूप में मनाया जाता है और पूरी दुनिया को बताया जाता है कि अधर्म कितना भी ताकतवर क्यों न हो लेकिन जीत हमेशा सत्य की होगी.
जब तक इंसान प्रभु राम के पथ पर चलेगा,
तब तक हर आतंकी रावण ऐसे ही जलेगा.
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहें आप कहीं भी इस जहान में
मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा.
दशहरा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया अपार,
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार…!!
Wish you Very Happy Dussehra
निर्बल के बल राम हैं,
निर्धन के धन राम
रावण वह जो किसी के,
आया कभी न काम.
विजयादशमी शायरी
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए .
चाँद की चाँदनी शरद की बहार
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको विजयादशमी का त्योंहार
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार
Dussehra Shayari
जैसे राम जी ने जीता लंका को
वैसे आप भी जितना सारी दुनिया
दुआ है हमारी उस ईश्वर से
इस दशहरे पर मिल जाये आपको सारी खुशियाँ
Dussehra Wishes in Hindi
Post a Comment